Thursday, November 27, 2008

अवध पीपुल्स फोरम..


साथियों मै इस ब्लॉग के ज़रिये आप सभी तक फैजाबाद के हम कुछ नवयुवकों द्वारा किये जा रहे प्रयास को बताने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि अवध पीपुल्स फोरम को आपका सहयोग एवं मार्गदर्शन बराबर मिलता रहेगा ऐसी हम सभी साथी आशा करते हैं. 17 नवम्बर 08 को हम कुछ लोगों ने फैजाबाद की एतिहासिक धरती से एक ऐसा प्रयास करने की कोशिश की है जिससे हम अपनी संस्कृति को फिर से जीवित करें,बाल शिक्षा के ज़रिये अपने आने वाले कल को सुरक्षित और मज़बूत बनायें, नशा, पलायन जैसी समस्या को रोकने और रोजगार के प्रति लोगों को सचेत करें तथा हमारे बीच हो रही दूषित और स्वार्थी राजनीति में बदलाव का प्रयास करें l

अवध पीपुल्स फोरम.....

ंयोजन समिति प्रथम बैठक का मिनट्स
22 नवम्बर 2008/ रेलवे कालोनी, फैजाबाद

1। शहर में काम की शुरुआत शहर को समझने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर शोध होगा l जिसको साथी गुफरान सिद्दीकी, शफीक साथियों के सहयोग से इस काम को करेंगे l
२.फैजाबाद एवं आस पास के एतिहासिक महत्त्व और साम्प्रदायिकता के सवाल पर फोरम की और से पर्चा निकला जायेगा। इस काम को करने में शहर के वरिष्ठ साथियों की मदद ली जायेगी।
३। जो बच्चे पढाई से दूर हैं और विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर काम कर रहे हैं उनको पढाई से जोड़ने के लिए शहर के सिविल लाइन,रेलवे स्टेशन,बस स्टाप और नवीन मण्डी में काम करने वाले बच्चों की सूचि बना कर उनको शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा सूचि तैयार करने की ज़िम्मेदारी साथी गुफरान सिद्दीकी,इरफान और गुड्डू ने ली है.साथ ही साथ बच्चों के बचपन पर एक कविता छाप कर बँटा जायेगा.
४.समय-समय पर राजनीति एवं सामाजिक समझ का विकास करने के लिए फोरम की और से मुद्दे आधारित कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. दिसम्बर की मासिक बैठक में इस पर बात होगी l
5।संस्कृति पहेल करने के उद्देश्य से साथियों की सूचि तैयार कर नाटक एवं गाने की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।6.सफाई के मुद्दे पर 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम बनाया जायेगा l छेत्रों का चुनाव कर सुचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए कर्मचारियों की सूचि एवं उपस्थिति की जानकारी मांगी जायेगी l
7. चार अलग-अलग स्थान (चांदपुर-अफज़ल/शफीक, पहाड़गंज-गुड्डू, सिविल-लाइन-अशोक और छावनी-राजू/आशीष) साथियों के साथ स्थानीय स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जायेगा l
8.जो भी लोग फोरम के साथियों के संपर्क में आएंगे उनकी सूचि तैयार की जायेगी.इसकी ज़िम्मेदारी संयोजन समिति की होगी l
9।फोरम के तमाम कामों को करने के लिए आने वाले खर्च के लिए समुदाय एवं सभी काम करने वाले साथियों से चंदा लिया जायेगा।
10।फोरम की मासिक बैठक का आयोजन प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को 4:00 से 7:00 बजे शाम तक ओ.पी.एस.एकेडमी निराला नगर में होगी lसंयोजन समिति सभी साथियों को इसकी सुचना देगी l
11.फोरम के लिए पत्र व्यव्हार का पता 'मुराद अली पहाड़गंज घोसियाना फैजाबाद-224001'फ़ोन पर संपर्क के लिए 'इरफान-9918069399' तथा इ.मेल के लिए ghufran.j@gmail.com पर साथियों से संपर्क किया जायेगा l



Monday, November 17, 2008

मेरा बचपन.....

साथियों १४ नवम्बर बीत चूका है जिसे हम सभी "बाल दिवस" के नाम से जानते हैं बचपन से आज तक मैंने जिस बचपन को अपने आस पास जिया है उसको अपनी इन पंक्तियों में बताने की कोशिश की है शायद इससे मै उन बच्चों की आवाज़ को उठा सकूँ जिनको पता ही नहीं की बचपन होता क्या है और बाल दिवस क्यूँ मनाया जाता है.
मेरा बचपन
फुटपाथों पर गुब्बारे बेचता मेरा बचपन,
भूख मिटने को भीख मांगता मेरा बचपन,
सड़कों पर फिरता करता बूट्पोलिश मेरा बचपन,
कूड़े के ढेरों पर कबाड़ उठता मेरा बचपन,
साहूकारों के गोदामों में बोझ उठता मेरा बचपन,
सेठों के घरों में झाडू पोंछा करता मेरा बचपन,
रातों को रोता रहता भूखा सोता मेरा बचपन,
टूटे पत्तों जैसा हवा में उड़ता मेरा बचपन,
इक रात जो सोया जाने कहाँ खो गया मेरा बचपन,
आंख खुली तो देखा मैंने बीत चूका था मेरा जीवन...

Sunday, November 16, 2008

हम समाज को बदल सकते हैं....

आदरणीय ,

आज हम जो हालत अपने आस-पास महसूस कर रहे हैं,उसमे सभी प्रकार की मानवीय संवेदनाओं का बहोत तेजी के साथ घटती जा रहीं हैं रोजगार के तमाम पहलुओं पर हमारे सामने प्रश्न चिन्ह लगा हुवा है जो बुनियादी ज़रूरतें हमको अपनी ज़िन्दगी गुजर बसर करने के लिए चाहिए वह नदारत है सत्ता के लोभी बम रुपी दानव की गोद में बैठकर हम पर अपने अस्तित्व को थोपने का प्रयास लगातार कर रहे हैं इन्ही सभी सवालों पर हम सभी लोगों ने कई बार आपसे बात चीत की और तय किया की हम सब मिलकर समाज के तमाम पहलुओं पर लगातार वार्तालाप करेंगे, ताकि समाज के तमाम पहलुओं को भली भांति समझ कर, मिलकर काम करने वाली संस्कृति को बढावा देते हुवे रचनामक नज़रिए के साथ आगे बढा जाय इसी कड़ी में हमने आपसी बात-चीत "अवध पीपुल्स फोरम" के नाम से करना शुरू की है फोरम की ओर से प्रेस क्लब सिविल लाइन फैजाबाद में 17 नवम्बर 2008 को सुबह 09:00 बजे से 05:००
बजे शाम तक आपसी बैठक काम आयोजन किया है l हम अपने संगठन की ओर से आप को आमंत्रित करते हैं की आप 11:00 बजे से 01:00 बजे तक बैठक में शामिल हो सकते हों नवजवानों को किसी तरह से अपने उत्तर दायित्व को समझते हुए शहर me काम करने की शुरुआत करनी चाहिए राय दें हमारा यह मन्ना है की आप शहर को अपने नज़रिए से बेहतर समझते हैं, आपकी समझ हमारे संगठन लिए फायदेमंद होगी l कार्यक्रम में शामिल हो कर बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान दें ल

मै अपने भाई अफाक की बात आप सभी तक पहुँचने की कोशिश कर रहा हूँ अगर ऐसा प्रयास आप भी करें तो हम सभी को लगेगा की हमारी मेहनत सफलता की राह पर है और अगर हमारी कहीं मदद की ज़रूरत पड़े तो हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझेंगे आप हमें (ghufran.j@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं.....भाई अफाक की तरफ से मै गुफरान........